Posts

चिड़िया और किसान

Image
 🦅चिड़िया और किसान एक गाँव में एक किसान रहता था. उसका गाँव के बाहर एक छोटा सा खेत था. एक बार फसल बोने के कुछ दिनों बाद उसके खेत में चिड़िया ने घोंसला बना लिया. कुछ समय बीता, तो चिड़िया ने वहाँ दो अंडे भी दे दिए. उन अंडों में से दो छोटे-छोटे बच्चे निकल आये. वे बड़े मज़े से उस खेत में अपना जीवन गुजारने लगे. कुछ महीनों बाद फसल कटाई का समय आ गया. गाँव के सभी किसान अपने खेतों की फ़सल की कटाई में लग गए. अब चिड़िया और उसके बच्चों का वह खेत छोड़कर नए स्थान पर जाने का समय आ गया था. एक दिन खेत में चिड़िया के बच्चों ने किसान को यह कहते सुना कि कल मैं फ़सल कटाई के लिए अपने पड़ोसी से पूछूंगा और उसे खेत में भेजूंगा. यह सुनकर चिड़िया के बच्चे परेशान हो गए. उस समय चिड़िया कहीं गई हुई थी. जब वह वापस लौटी, तो बच्चों ने उसे किसान की बात बताते हुए कहा, “माँ, आज हमारा यहाँ अंतिम दिन है. रात में हमें दूसरे स्थान के लिए यहाँ से निकला होगा.” चिड़िया ने उत्तर दिया, “इतनी जल्दी नहीं बच्चों. मुझे नहीं लगता कि कल खेत में फसल की कटाई होगी.” चिड़िया की कही बात सही साबित हुई. दूसरे दिन किसान का पड़ोसी खेत में नहीं आया और फ़सल क...

सब्र रखिए, आसान बनने से पहले हर चीज़ कठिन होती है !! ss motivation josh life

Image
स्कूल में टीचर ने अपने क्लास के सभी बच्चों को एक-एक स्वादिष्ट टॉफ़ी दी और फिर एक अजीब बात कही 👇 सुनो, बच्चों ! आप सभी को दस मिनट तक अपनी टॉफ़ी नहीं खानी है और यह कहकर वह क्लास रूम से बाहर चले गए । कुछ पल के लिए क्लास में सन्नाटा छाया रहा, हर बच्चा अपने सामने रखी टॉफ़ी को देख रहा था और हर गुज़रते पल के साथ खुद को रोकना मुश्किल पा रहा था । दस मिनट पूरे हुए और टीचर क्लास रूम में आ गए। समीक्षा की । पूरी क्लास में सात बच्चे ऐसे थे, जिनकी टॉफ़ियां ज्यों की त्यों थी, जबकि बाकी के सभी बच्चे टॉफ़ी खाकर उसके रंग और स्वाद पर बातें कर रहे थे। टीचर ने चुपके से इन सात बच्चों के नाम अपनी डायरी में लिख लिये । किसी को कुछ नहीं कहा और पढ़ाना शुरू कर दिया । इस टीचर का नाम Walter Mischel था । कुछ वर्षों के बाद टीचर वाल्टर ने अपनी वही डायरी खोली और सातों बच्चों के नाम निकाल कर उनके बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्हें पता चला कि सातों बच्चों ने अपने जीवन में कई सफलताओं को हासिल किया है और अपनी-अपनी फील्ड के लोगों में सबसे सफल रहे हैं। टीचर वाल्टर ने अपनी उसी क्लास के शेष छात्रों की भी जानकारी प्राप्त की और यह पा...

मेरा बेटा

 मेरा बेटा बचपन से ही कुछ ना कुछ भूल जाता है आज वो अपने नए घर में मेरा कमरा बनाना भूल गय Gk questions answers

लॉकडाउन

 पैनिक हडबडाहट भारतीयों की बहुत बुरी आदत है | ◆ ट्रेन आती है लोगों को उतरने देंगे नहीं खुद पहले घुसेंगे , कही ट्रेन चली न जाए हम रह ना जाए  ◆ सड़क पर थोड़ी भी जगह दिख जाए कहीं भी घुस जायेंगे, कुछ सेकंड में ही हॉर्न बजाने  लगेंगे , गालिया देने लगेंगे , जैसे घर पे  बम डीफ्यूज करने जाना है , एक सेकंड की भी देरी हुई तो ब्लास्ट हो जायेगा   ◆ लॉकडाउन की बात हो तो बाजार में टूट पड़ेंगे सामान जमा करने के लिए , जैसे दुनिया ख़त्म हो रही हो  ◆ किसी दिन २-३% बाजार गिरा , तो बेचे सब बेचो , निफ्टी सेंसेक्स ख़तम हो जायेंगे | ◆ हमारी इसी आदत के कारण कोरोना भी मेनेज नहीं हो पा रहा है |  केवेल 2% लोगों को हॉस्पिटल में रखने, ऑक्सीजन की जरुरत होती है , केवल 5% को रैम्डेसिवर की जरुरत होती है |   ◆ शुरू में तो प्राइवेट हॉस्पिटल पैसे के लिए लोगों को एडमिट होने के लिए बोलते थे | ◆ अभी लोग पैनिक हालातों में हैं , सोचते हैं बाद में शायद बेड न मिले , ऑक्सीजन न मिले , अपने लक्षण बढ़ा चढ़ा के बताते हैं , और एडमिट होते है , कुछ तो नेता मंत्री कमिश्नर से जुगाड़ करके भी बेड ले...